
समाचार भारती के लिए संवाददाता योगेश गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट
खास खबर
रायपुर छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टीम के साथ विधानसभा अध्यक्ष मुख्य संरक्षक का स्वागत किया
छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी बैठक मे 15 स्थानीय संगठन एकजुट हुए .कुंवर हरिवंश सिह पूर्व सांसद
*सांसद विधायको मंत्रियों की संख्या क्यो घट रही*राघवेन्द्र राजू
सदस्यता अभियान हर जिले मे बूथ स्तर तक चले सुखवीर भदौरिया
*महापुरुषों धार्मिक ग्रन्थो अपमान सहित क्षत्रियों की उपेक्षा का कारण क्या ?* राघवेन्द्र सिह राजू
युवा वीरांगना संगठन को मजबूत करने पर संगठन का फोकस रहे दया सिह युवा राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष
बिखराव व बिखंडन रोकने की जरूरत पंकज सिह
रायपुर 2 दिसंबर 2024
रायपुर बिन्ध्य हरण सिह क्षत्रिय भवन सरोना व स्थानीय होटल बेवी लांन कैपिटल मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों का जमावडा रहा क्षत्रिय भवन मे 15 स्थान संगठनो ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कुंवर हरिवंश सिह नेतृत्व मे आस्था जताई राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह ने कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे बंटोगे तो कटोगे क्षत्रियों से रियासते लेकर राजनैतिक दल हमारे समाज से सियासत न करे पूर्व सांसद ने प्रदेश कार्यकारिणी बैठक मे बताया कि हमारे मुख्य संरक्षक को जो सम्मान मिला लेकिन समाज चाहता था कि उनके व्यक्तित्व अनुसार कद बढता कैबिनेट मे केन्द्रीय व राज्यो मे क्षत्रियों की घटती संख्या भी चिंता की बात सामूहिक एकता बहुत जरूरी प्रदेश अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि सामाजिक नेतृत्व मे कुंवर हरिवंश सिह के नेतृत्व मे आस्था जिन संगठनो ने व्यक्त किया उनका सम्मान बढेगा संगठन ने प्रतिभाअो का सम्मान किया संगठन
के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री ने होटल बेबी लानं मे अमित सिह नीतू सिह की बेटी के वैवाहिक कार्यक्रमों के अवसर पर मीडिया को बताया कि 1 दिसंबर को नई दिल्ली कार्यकारिणी थी आज अपने मुख्य संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री व बिधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिह का राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों संग सम्मान किया हिन्दूत्व पर चर्चा हुआ
संगठन शिल्पी *वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू*
ने कहा कि हर मुद्दों पर मे संगठन
के माध्यम से अपने समाज की बात रखूंगा हमारा समाज उपेक्षित न हो यह दौर
कहा कि कुर्सी पाने व चोला का रंग बदलने का दौर है .वोट बैक की राजनीति ने जातियों मे उन्माद पैदा किया यह *बहुत चिंतन चिंता की बात*
राजनैतिक दलो को सोचना चाहिए
की मतदान का शत प्रतिशत क्यो नही पढ रहा ?* शत प्रतिशत मतदान के लिए कानून बने हमारे समाज को लेकर आज राजनैतिक दलो के प्रति उदासीनता क्यो ? *क्षत्रियों के सांसद विधायक मंत्रियों की संख्या घट क्यो रही?*
*आजादी से लेकर आज तक महापुरुषों हमारे धर्मग्रन्थो का घोर अपमान कभी नही हुआ था कभी भी कोई विवाद नही खडा हुआ .राजनैतिक नेताओं ने 13% क्षत्रिय समाज को विखण्डन करने हमे .वर्गो जातियों उपजातियाँ बांटने छाटने की सोची समझी साजिश रच चक्रव्यूृह को रचा .मिशन – क्षत्रिय संगठन 1987 से लेकर संगठन निस्वार्थ एकता एकजुटता क्षत्रियों के हक व अधिकारो को लेकर प्रयासरत है .परिणाम तो
हमे तभी मिलेगा कि अपने हम निजी हित छोड अपने राष्ट्र विरादरी के प्रति गंभीरतापूर्वक सोचे विचारे .
मंथन करे .अब गलतियों को नजर अंदाज ने करे.
लाइव 24 रायपुर